'नोटबंदी का नफा नुकसान' सेशन में सीपीआई (M) के जेनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी ने सीधे नोटंबदी पर सवाल उठाया, उन्होंने कहा कि नोटबंदी से केवल देश को परेशानी हुई और इससे जनता को कुछ नहीं मिलने वाला है. नोटबंदी से लोग अभी तक नहीं उबर पाए हैं. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े कारोबारी के साथ-साथ छोटे व्यापारी भी नोटबंदी के बाद बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इससे बेरोजगारी बढ़ी है. येचुरी ने नोटबंदी की तुलना इंदिरा गांधी के कार्यकाल में हुए नसबंदी से की. उन्होंने कहा कि जो परिणाम इंदिरा सरकार को चुनाव में भुगतनी पड़ी थी, उसी तरह मोदी सरकार को भी भुगतनी पड़ेगी.