ताजमहल के शहर आगरा में मोहब्बत एक बार फिर रुसवा हो गई. मोहब्बत करने वाली नाजरीन से पहले उसकी सांसे छीनी गई, फिर आग लगाकर जला दिया गया. किसने दी इतनी बेरहम मौत. ये राज ही रह जाता लेकिन कुछ था जिसने मौत के रहस्य से परदा हटा दिया.