शनिवार को ब्रिटेन के प्रिंस विलियम ने पत्नी केट मिडलटन के साथ ताजमहल का दीदार किया. रॉयल कपल ने डायना बेंच पर बैठ फोटो भी खिंचवाएं. प्रिंस और केट ब्रिटिश रॉयल फैमिली की तीसरी पीढ़ी हैं जो ताज देखने आई है.