ब्रिक्स सम्मेलन में नहीं चली चीन की चाल को धता बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाकर सीधे तौर पाकिस्तान को पटखनी दी. शियामेन घोषणा पत्र में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद के साथ हक्कानी नेटवर्क का जिक्र हुआ. घोषणा पत्र में ISIS का भी जिक्र है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता प्रीति सरन ने जानकारी देते हुए कहा कि एनएसजी पर भारत के रुख की भी सराहना हुई.