प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास को उड़ान देने के मकसद से रविवार को ही ब्राजील के दौरे पर निकल पड़े थे. साढे 17 घंटे की लंबी उड़ान को उन्होंने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में ब्रेक किया. आज वह बर्लिन से उड़ान भरेंगे और दोपहर ढाई बजे ब्राजील के शहर फोर्टलेजा पहुंचेंगे. यहीं ब्रिक्स सम्मेलन होना है. फोर्टलेजा पहुंचने के दो घंटे के अंदर ही प्रधानमंत्री दो हाइलेवल द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे.
Brics: PM narendra modi will meet president of china and russia