पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन पर अबतक नहीं लग पाया है ब्रेक. अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तानी की तरफ से लगातार गोले दागे जा रहे हैं. तीन तस्वीरें इस बात की गवाह है. सांबा,आरएसपुरा और कठुआ में पाकिस्तान की इस हरकत की वजह से लोग सहमे हुए हैं. कई इलाकों से लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है.
border security force carries out massive retaliatory strikes at international border