गेंहू उत्तर प्रदेश का और कालाबाजारी हो रही है महाराष्ट्र में. जी हां, पुणे में पुलिस ने छापा मारकर गेंहू की कालाबाजारी का भंडाफोड किया है. पुलिस के मुताबिक यूपी के फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के गोदामों का गेहूं पुणे में बेचा जाने वाला था. गेहूं की कीमत 1 करोड़ 35 लाख बताई जा रही है.