20 साल पहले 12 मार्च 1993 के दिन सिर्फ दो घंटे 12 मिनट में मायानगरी मुंबई ने 12 धमाके झेले. इन धमाकों ने 257 लोगों की जानें गईं और करीब 700 लोग जख्मी हुए थे. इसी हमले के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट ने याकूब मेमन की फांसी को बरकरार रखा. 10 की फांसी को उम्रकैद में बदल दिया. आखिर क्या है 12 मार्च 1993 की कहानी.