शीला दीक्षित ने कहा कि पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में है तो ये अच्छी बात है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और हाल ही में केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली शीला दीक्षित ने कहा, 'लोकतंत्र में चुनाव के दौरान चुनी गई सरकार बेहतर विकल्प होती है. क्योंकि वो राज्य के लोगों को रिप्रेजेंट करती है. अगर बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में है तो ये अच्छी बात है.'
bjp should form government in delhi says sheila dikshit congress stumped