लव जेहाद से होते होते राजनीति की जुबान अब गरबा तक पहुंच गई है. भारतीय जनता पार्टी की एक नेता ने तो जैसे फरमान ही जारी कर दिया है. नेता का कहना है कि अगर मुस्लिमों युवाओं को गरबा में शिरकत करना है तो उन्हें अपनी मां-बहनों को भी ले आना होगा.