गुजरात में शनिवार को पहले दौर का मतदान. 19 जिलों के 89 सीटों पर सुबह 8 बजे से डाले जा रहे हैं वोट. सुबह 11 बजे तक 15 फीसदी मतदान की खबर मतदान ले पहले सीएम विजय रूपाणी ने भगवान भोले से लिया आशीर्वाद. पत्नी संग किया शिव का जलाभिषेक. पहले चरण में मतदान को लेकर लोगों में दिख रहा जमकर उत्साह, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार. पोरबंदर में कांग्रेस नेता अर्जुन मोढ़वाडिया ने किया मतदान. पूरे परिवार के साथ वोटिंग की कतार में आए नजर. देखिए देश की प्रमुख खबरें 10 मिनट 50 खबरों में...