भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी द्वारा घोषित योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि इस देश का किसान हमेशा से कर्ज के लिए तरसता रहा है, अब उसके लिए कर्ज लेना आसान बनाया गया है. गरीबों के लिए अपना घर बनाने का सपना भी अब पूरा होगा क्योंकि घर बनाने के लिए लिए कर्ज पर छूट दी जाएगी. सेवानिवृत हुए लोगों को अपने बचत पर सही धन राशि मिले, इसके लिए भी सरकार योजना लेकर आई है. शाह ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश के निचले तबके को फायदा होगा और पीएम का यह देश के युवाओं के लिए नए रास्ते खोलेगा.
bjp chief amit shah reaction on pm modi address to the nation