वर्जिन ग्रुप के चेयरमैन रिचर्ड ब्रेनसन को एयरहोस्टेस बनना पड़ा. वे एयरहोस्टेस की लिवास में हवाई सफर करनेवालों को ड्रिंक्स परोसते नजर आए. मलेशिया में एयर एशिया फ्लाइट में ब्रेनसन को एयर अटेंडेंट के रूप में देखकर सब दंग रह गए. दरअसल दो साल पहले एयर एशिया के टॉनी फर्नाडिंस के साथ लगी बाजी ब्रेनसन हार गए थे. जिसे पूरा करने के लिए उन्हें एयर अटेंडेंट बनना पड़ा.