केजरीवाल के मजीठिया से माफी मांगने के बाद आम आदमी पार्टी में बगावत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल के खिलाफ बोलना शुरू किया है. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद चुने गए संजय सिंह ने भी केजरीवाल के इस्तीफ से किनारा कर लिया है. संजय सिंह ने आजतक से कहा कि वो मजीठिया पर लगाए आरोपों पर कायम हैं. वहीं पंजाब के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष भगवंत मान ने भी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. भगवंत मान ने कहा केजरीवाल कुछ भी कहें लेकिन ड्रग्स के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी.