आर एन कोविंद को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है और बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस फैसले से नाराज हैं. जेडीयू ने खुलकर कहा है कि केंद्र का यह फैसला देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है और पार्टी इस मामले को संसद में उठाएगी.
bihar cm nitish kumar lashesh out at central govt over governor appointment