बिहार में 12 दिन पुरानी जीतन राम मांझी सरकार का सोमवार को विस्तार हो गया. लेकिन इस विस्तार के साथ पार्टी में बवाल भी खड़ा हो गया. मंत्रिमंडल में जगह ना मिलने से नाराज कई जेडीयू नेताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत कर दी है. पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पद ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि इस विस्तार में विश्वासघातियों को सम्मान दिया गया और अपनों का अपमान किया.