बिहार के पूर्णिया में सदर BJP विधायक विजय खेमका और पूर्णिया से जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा के बीच एक सड़क के शिलान्यास के दौरान तूतू मैं-मैं हो गई. पूर्णिया के हरदा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री का कही जिक्र नही था जबकि जेडीयू कार्यकर्ताओं तक का फोटो बैनर में लगा था. इसी बात को लेकर विधयाक जी औऱ सांसद जी के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया. बीजेपी विधायक प्रधानमंत्री की तस्वीर ना होने से नाराज थे.