बिहार रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ है. राजद के बंद के दौरान हजारों की तादाद में पहुंचे छात्रों ने स्टेशन पर हंगामा किया है. तस्वीरें आपके सामने हैं. दरअसल बंद के दौरान हजारों की तादाद में छात्र यहां पहुंचे थे. इन्होंने स्टेशन पर तोड़फोड़ शुरू कर दी और हंगामा करने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो छात्रों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई. पुलिस की कार्रवाई से छात्र उग्र हो गए और स्टेशन पर आग लगा दी. इस दौरान छात्रों की भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई.