पुणे के भीमा कोरेगांव में शौर्य दिवस पर बवाल के बाद आज दलित संगठनों ने महाराष्ट्र बंद का आयोजन किया है.. बंद का कैसा असर है, इसके बारे में हम आपको बताते रहेंगे. आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए भी बड़ा दिन है. चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए गए लालू को आज सजा सुनाई जाएगी. आम आदमी पार्टी के लिए भी आज अहम दिन है. पार्टी आज फैसला करेगी कि उसके कोटे से कौन तीन लोग राज्यसभा जाएंगे. आज की चौथी बड़ी खबर तीन तलाक बिल को लेकर है. कल तो बिल राज्यसभा में पेश नहीं हो पाया लेकिन आज ऊपरी सदन में इसे पेश किया जाएगा. इस पर चर्चा के लिए चार घंटे रखे गए हैँ.