दिल्ली की सब्जी मंडियों में जब दाम बढ़ते हैं तो गली-मोहल्लों में सब्जी बेचने वाले भी दाम बढ़ा देते हैं. पर जब मंडियों में दाम गिरते हैं, तब भी खुदरा विक्रेता दाम नहीं घटाते. यही वजह है कि रसोई का बजट गड़बड़ होता जा रहा है. सरकार भले ही जमाखोरों पर नकेल कसने की तैयारी में हो, लेकिन खुदरा विक्रेताओं की ऐसी हरकत भी महंगाई का बोझ और बढ़ा रही हैं.