गोमांस को लेकर फंसे बीजेपी नेता सलीम इस्माइल शाह को गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद बेल मिल गई. 12 जुलाई को नागपुर में सलीम की जमकर पिटाई हुई थी. गोमांस ले जाने के आरोप में गोरक्षकों ने जमकर लात-घूंसे बरसाए थे. इस घटना के बाद पिटाई करने वालों की धर पकड़ हुई. बाद में लैब की जांच गोमांस की पुष्टि होने पर सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया. गोमांस ले जाने की पुष्टि के बाद बीजेपी ने भी उसे पार्टी से बाहर कर दिया.