2 अक्टूबर से प्लास्टिक बैग और पॉलिथीन पर रोक लग जाएगी. लेकिन पॉलिथीन के इस्तेमाल की लोगों को ऐसी आदत पड़ चुकी है कि वो अक्सर कपड़े या जूट का थैला लेकर नहीं निकलते. लोगों से पॉलिथीन छोड़ने का संदेश देते हुए अलीगढ़ में राष्ट्रीय सेविका समिति ने मुफ्त में कपड़े का थैला बांटा. ये थैले पुराने कपड़ों के बने हैं. थैला बांटने के दौरान उन लोगों को चुना गया जो पॉलिथीन में सब्जियां या जरूरी सामान लेकर जा रहे थे. उनसे पॉलिथीन को छोड़ने और कपड़े का थैला अपनाने को कहा गया. बताया जा रहा है कि संस्था ने 300 घरों से पुराना कपड़ा जुटाया. न्याय पंचायत की महिला से थैला सिलवाया जिसमें उन्हें रोजगार मिल गया और फिर इन थैलों को बांटा ताकि लोग पॉलिथीन का इस्तेमाल करना बंद करें.
From October 2, poly bags and polythene will be banned. But people have such a habit of using poly bags, that they often do not leave with clothes and jute bags from their home. To create awareness against use of polybags, Rashtriya Sevika Samiti in Aligarh distributed a cloth bags for free. The bags are made up of old clothes. These bags were distributed to those people who were carrying vegetables or other goods in polythene. Watch video.