प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां विपक्ष के हमलों का एक-एक कर जवाब दिया, वहीं नोटबंदी, बजट, स्वच्छता अभियान जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी सरकार की जोरदार ढंग से पक्ष रखा. इस मौके पर अपने चिरपरिचित अंदाज में पीएम विपक्षी नेताओं पर चुटकी लेने से भी नहीं चूके. पीएम ने अपने भाषण में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान पर भी निशाना साधा. बता दें कि भगवंत मान पर संसद में शराब पीकर आने का आरोप लग चुका है. कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से इस बात की शिकायत भी की थी. भगवंत मान की कई बार शराब पीए हुए वीडियो भी वायरल हो चुका है.