देश में पाखंडी और ढोंगी बाबाओं की भरमार है. कोई आस्था के नाम पर लूट रहा है तो कोई इलाज के नाम पर और इनको लेकर जवाबदेही किसी की नहीं है. आजतक ऐसे ही एक पाखंडी बाबा का खुलासा कर रहा है जिसपर इल्जाम है तमाम महिलाओं से बलात्कार का लेकिन इसके पाखंड के आगे सारी सरकारी मशीनरी फेल है.