आज हम आपके सामने लेकर आ रहे हैं एक ऐसी कहानी जिसमें एक हाईप्रोफाइल बाबा हैं उनकी पढ़ी-लिखी बीवी है और कई संगीन सवाल हैं. पत्नी बाबा पर जो इल्जाम लगा रही है, वो बाबा के आध्यात्म की दुनिया और उनके दावों पर ही सवाल खड़े करती है. जिस बाबा का जिक्र हम कर रहे हैं, उनका नाम है ऋषि प्रभाकर. और पत्नी हैं अरुंधति. बाबा, बीवी और बखेड़े की ये पूरी दास्तान आहिस्ता-आहिस्ता आपके सामने खुलेगी. सबसे पहले इस कहानी का पहला पन्ना.