समाजवादी पार्टी में अमर सिंह की हैसियत हाशिये पर पहुंचे नेता जैसी क्या हुई विरोधियों को मौका मिल गया. ऐसे में आज़म खान भी कहां चूकने वाले थे. खूब जुबानी तीर छोड़ रहे हैं. अमर पर हमला कर वो एक बार फिर पार्टी के करीब होने का मौका ढूंढते दिख रहे हैं.