यूपी के इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में स्नान करने आए लोगों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने से फुटओवर ब्रिज की रेलिंग टूट गई. हादसे में 20 लोगों की मौत की खबर है. इस हादसे को लेकर राज्य सरकार में मंत्री आजम खान ने बताया कि राहत कार्य के पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं और उनमें कोई कमी नहीं है. उन्होंने मीडिया से भी खबर दिखाने में सयंम बरतने की मांग की है.