महेंद्र त्रिपाठी बड़े चाव से 1991 की उस फोटो को दिखाते हैं जिसमें नरेंद्र मोदी और मुरली मनोहर जोशी एक साथ नजर आते हैं. तब बीजेपी के ये दोनों नेता विवादित ढांचे के भीतर रामलला का दर्शन करने आए थे. महेंद्र त्रिपाठी को उस वक्त नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका मिला था. तब त्रिपाठी ने नरेंद्र मोदी से पूछा था कि वो दोबारा अयोध्या कब आएंगे, तब उनका जवाब था कि जब राम मंदिर बनने का संकल्प पूरा होगा, अब तभी वे अयोध्या आएंगे.