देश के सबसे बड़े और सबसे पुराने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना रहा है. सबसे पहले चीफ जस्टिस ने शिया वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज करने की बात बताई. इसके बाद निर्मोही अखाड़े का भी दावा खारिज कर दिया गया है. कोर्ट ने ASI की रिपोर्ट के आधार पर यह भी कहा है कि मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनाई गई थी. साथ ही कोर्ट ने ASI रिपोर्ट के आधार पर अपने फैसले में कहा कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की भी पुख्ता जानकारी नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में लगातार 40 दिन की सुनवाई के बाद 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने आज फैसला सुना दिया. कोर्ट ने इस फैसले में विवादित जमीन रामलला विराजमान को देने का फैसला किया है यानी विवादित जमीन राम मंदिर के लिए दे दी गई है. देखिए वीडियो.
Supreme Court rules in favour of Ram Janmabhoomi, gives disputed land in Ayodhya site to Ramlala Virajman. Supreme Court asks Centre to provide alternate land to establish a mosque. Central government to within 3 months formulate a scheme under Ayodhya Act 1993 set up the trust with a board of trustees. Watch video.