शब्दों से सीखो संगीत के सुर, किताब का नाम है फिफ्टी मैस्ट्रोज़ फिफ्टी रेकॉर्डिंग्स. इस किताब में देश के 50 क्लासिकल म्यूजिक घरानों को पिरोया है दो युवा शास्त्रीय संगीतकारों ने. किताब के विमोचन पर विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर, इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी और जया बच्चन भी मौजूद रहे.