scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कटी हुई चप्पल, सूखी रोटियां, खून के धब्बे! पटरी पर खौफनाक नजारा

VIDEO: कटी हुई चप्पल, सूखी रोटियां, खून के धब्बे! पटरी पर खौफनाक नजारा

लॉकडाउन की वजह से काम बंद हुआ तो लाखों की संख्या में मजदूर जहां थे, वहां ही रुक गए. कुछ ज्यादा दिन नहीं रुक पाए तो पैदल ही घर के लिए रवाना हो गए. ऐसे ही करीब 16 मजदूर जो घर पहुंचने की आस में पैदल ही रवाना हुए थे, एक हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई.महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बदनापुर-करमाड रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह जब एक मालगाड़ी गुजर रही थी, तब उसने 16 से अधिक मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में 16 मजदूरों की तो मौत हो गई है, जबकि कुछ अन्य मजदूर घायल भी हुए हैं. इस वीडियो में देखें उस खौफनाक हादसे के बाद कैसा था वहां का मंजर.

Amid distressing stories coming from all over about the plight of migrants stranded due coronavirus lockdown, 16 migrants were killed this morning after a cargo train ran over them in Aurangabad. They were sleeping on rail tracks when the accident happened. Watch the horrific visuals of the site.

Advertisement
Advertisement