पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों की कलश यात्रा अब पूरे देश में निकाली जाएगी. नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के पुराने मुख्यालय यानी 11 अशोक रोड पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी प्रदेश अध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपे. इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत अटल जी की बेटी नमिता और दामाद रंजन भट्टाचार्य और भांजे अनु मिश्रा मौजूद थे. इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी.