scorecardresearch
 
Advertisement

शहीद हवलदार हंगपन दादा को अशोक चक्र

शहीद हवलदार हंगपन दादा को अशोक चक्र

शहीद हवलदार हंगपन दादा ने जम्मू-कश्मीर में एक एनकाउंटर में चार आतंकवादियों को मार गिराया था. हंगपन को गुरुवार को रिपब्लिक डे के मौके पर अशोक चक्र से नवाजा गया है. राजपथ पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी वाइफ चासेन लोवांग दादा को यह सम्मान दिया. बता दें कि अशोक चक्र शांति काल में दिया जाने वाला सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है. जिसे परमवीर चक्र के बराबर माना जाता है. नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा में 27 मई को करीब 12500 फीट पर कुछ आतंकवादी सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. 36 साल के दादा ने इन आतंकियों का मुकाबला बड़ी बहादुरी से किया.

Advertisement
Advertisement