नाबालिग से रेप के जुर्म में आसाराम की सारी उम्र तो अब जेल में चक्की पीसते कटेगी, ऐसे में सवाल ये है कि आसाराम ने भोले-भाले लोगों को झांसा देकर 10 हजार करोड़ का जो अपना पाखंड लोक तैयार किया था, अब उसे कौन संभालेगा? देशभर में फैले उसके 400 आश्रम की देखभाल कौन करेगा? उसके नाम पर चलने वाले चालीस स्कूलों की निगरानी कौन करेगा?