AIMIM चीफअसदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कागज न दिखाने की चुनौती दी. ओवैसी ने कहा कि मैं दिल पर गोली खाने के लिए तैयार हूं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- 'जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कह लाएगा. मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा. कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे की गोली मारे. दिल पर गोली मारिए क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है.' नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में 15 दिसंबर से ही विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
Asaduddin Owaisi repeated a popular chant made by critics of the NRC exercise - Kagaz Nahi Dikhaenge during an anti-CAA rally in Kurnool, Andhra Pradesh. However, Owaisi made an addition to the slogan and said if asked to show papers, he will show his chest to oncoming bullets. Listen in to him here.