चीन और भारत के बीच तनाव चरम पर है. गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत से देश आक्रोश में उबल रहा है. पीएम मोदी पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इसके बावजूद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. विपक्ष वार करता है तो सत्तारुढ़ बीजेपी पलटवार करती है. इसी मुद्दे पर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी के बीच जमकर बहस हुई. देखिए ये वीडियो.