अमेठी के सियासी अखाड़े की लड़ाई अब बेहद दिलचस्प हो चुकी है. 3 सबसे अहम खिलाड़ी जीत के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं. राहुल गांधी के लिए सोनिया ने 10 साल बाद अमेठी में रैली की तो अब आप के दावेदार कुमार विश्वास के लिए केजरीवाल रोड शो करने वाले हैं.