scorecardresearch
 
Advertisement

घाटी के लोगों का दिल जीतने में लगी सेना, शुरू किया दौर-ए-अमन टूर

घाटी के लोगों का दिल जीतने में लगी सेना, शुरू किया दौर-ए-अमन टूर

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सेना ने कश्मीर के लोगों का दिल जीतने का काम शुरू कर दिया है. इसके तहत एलओसी पर आखरी गांव में शुमार मच्छल और उसके आसपास के गांव के 20 छात्रों को राजस्थान के टूर पर लाया गया है जहां पर घुमाने के साथ साथ उनके रोजगार की संभावनाएं भी उनको बताई जा रही है. दौर ए अमन टूर के तहत मच्छल से आए यह छात्र जयपुर जोधपुर और अजमेर घूम रहे हैं. देखें आजतक के संवाददाता शरत कुमार की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement