पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के कृष्णा घाटी इलाके में सीजफायर उल्लघंन कर रहा है. पाकिस्तान भारी मोर्टार सेल का इस्तेमाल कर गोलाबारी कर रहा है. वहीं गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक कुली की भी मौत हो गई. पाक सेना की तरफ से हुई गोलीबारी में 6 लोग घायल हो गए. रक्षा प्रवक्ता ने बताया, "नियंत्रण रेखा के पास कृष्णाघाटी सेक्टर में पाक सेना ने सुबह 10 बजकर 35 मिनट से छोटे एवं ऑटोमैटिक हथियारों से बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया और गोलीबारी अब भी जारी है.