भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने सर्जिकल स्ट्राइक पर साफ कहा कि पाकिस्तान अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो फिर सर्जिकल स्ट्राइक अंजाम दिया जा सकता है. आर्मी चीफ रावत ने पिछले सर्जिकल स्ट्राइक को पाकिस्तानी उकसावे का नतीजा बताया. हालांकि आर्मी चीफ ने पाकिस्तान से युद्ध के सवाल पर कहा कि युद्ध का फैसला हमारे हाथ में नहीं, सरकार इस पर निर्णय लेती है.इसके साथ ही दुर्व्यवहार को लेकर सैनिकों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद सेना अध्यक्ष जनरल रावत ने सेना के हर कमांड मुख्यालय में एक शिकायत पेटी रखने का आदेश दिया है. चीफ ऑफ आर्मी रीड्रेसल एंड ग्रीवांसेज बॉक्स कहलाने वाले इस पेटी का इस्तेमाल कोई भी सैनिक कर सकेगा और शिकायत करने वाले सैनिक की पहचान गुप्त रखी जाएगी.