झारखंड के राजनीतिक संकट में सोमवार का दिन बेहद अहम है. आज सरकार का सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा समर्थन वापसी का ऐलान कर सकता है. कल जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के घर पर कोर कमेटी और विधायक दल की बैठक हुई. इसके बाद आज केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। जेएमएम का कहना है कि बीजेपी के साथ सरकार चलाने के लिए 28-28 महीने का गठबंधन हुआ था जिसके तहत पहले 28 महीनों के लिए बीजेपी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी गई.