योगी ब्रिगेड के ताबड़तोड़ एक्शन के साथ काम में जुटी है. कल कई मंत्री औचक निरीक्षण पर निकले. इन्हीं मंत्रियों में शामिल थीं बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल. जैसे ही मंत्री स्कूल में पहुंची हर तरफ अफरातफरी मच गई और वो स्कूल का हाल देखकर दंग रहे गईं. स्कूल की टीचर बच्चों को पढ़ाने की जगह अपना बच्चा पालने में व्यस्थ थीं.