पहले वीजा ना देने के बाद पाकिस्तान ने अब अनुपम खेर को वीजा देने की पेशकश की है. पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अनुपम को फोन करके वीजा की पेशकश की लेकिन अनुपम में तारीख ना होने के कारण पेशकश को अब ठुकरा दिया.