देश की राजधानी में हुए एक और बीएमडब्ल्यू हादसे में घायल युवक अनुज की एम्स में मौत हो गई है. दिल्ली के मूलचंद में बुधवार देर रात हुए हादसे में 19वर्षीय उत्सव भसीन ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी बीएमडब्ल्यू कार से रौंद दिया था. हादसे में घायल दूसरा युवक मृगांक श्रीवास्तव भी एम्स में भर्ती है.
हादसे के बाद उत्सव मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली से भागने के फिराक में उत्सव को कश्मीरी गेट बस अड्डे से गिरफ्तार किया लेकिन कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया. उत्सव दिल्ली के पंजाबी बाग में रहने वाले एक व्यवसायी नरेंद्र कुमार भसीन का बेटा है. आरोपी उत्सव डीपीएएस, आरकेपुरम का छात्र रह चुका है.
बाइक चला रहा मृगांक के बारे में डाक्टरों ने बताया कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है. श्रीवास्तव एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व नेवी प्रमुख के नाती संजीव नंदा ने ऐसे ही एक हादसे में दिल्ली में 11 साल पहले एक बीएमडब्ल्यू से छह लोगों को रौंद दिया था. जिसे कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई है.