अन्ना हजारे 16 अगस्त से अनशन की तैयारी कर रहे हैं. मुद्दा वही लोकपाल का है. कैबिनेट ने लोकपाल बिल के मसौदे को मंजूरी तो दे दी, लेकिन ये बिल अन्ना हजारे के सपनों के बिल से अलग है.