केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इन तीन सालों में देश का गौरव बहुत बढ़ा है. देश ने मील के नए पत्थर तय किए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सोच बदलने में कामयाब रहे हैं. 70 साल की आजादी में देश जो हासिल नहीं कर पाया था, उसे इस सरकार ने तीन में कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने परिवारवाद और जातिवाद का नासूर खत्म कर दिया है.