नागरिकता संशोधन बिल पर सोमवार देर रात तक बहस जारी है. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बिल पर जवाब दिया. जवाब देते समय अमित शाह ने कुछ आंकड़े पेश किए. अमित शाह ने कहा- 1947 में पाकिस्तान में 23 फीसदी हिंदू थे लेकिन वहीं साल 2011 में ये आकंड़ा 3.4 फीसदी रह गया. पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को देखते हुए भारत मूकदर्शक नहीं बन सकता. वहीं भारत में अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी है. पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों पर भारत चुप नहीं रहेगा. देखें वीडियो.
While addressing the Lok Sabha on the Citizenship (Amendment) Bill, Amit Shah said, the number of minorities in Pakistan reduced from 23 per cent to 3.4 per cent. He also added that the number of minorities has increased in India. Watch the video.