scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली हिंसा पर होली के बाद ही चर्चा क्यों? अमित शाह ने संसद में किया खुलासा

दिल्ली हिंसा पर होली के बाद ही चर्चा क्यों? अमित शाह ने संसद में किया खुलासा

दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में जवाब दिया. अमित शाह ने कहा कि हिंसा में जिन लोगों की जान गई उनके प्रति दुख जताता हूं. जिस तरह से दंगों को देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया गया था, मैं साफ करना पसंद करता हूं. अमित शाह ने कहा कि 25 फरवरी को रात 11 बजे के दिल्ली में हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई. 2 मार्च को संसद भी थी. अमित शाह ने कहा कि पुलिस ने दंगे को दिल्ली में फैलने नहीं दिया. ये हिंसा दिल्ली के चार फीसदी और 13 फीसदी आबादी में सीमित रखने का काम पुलिस ने किया. 12 थानों में हिंसा रुकी रही. भड़काने का काम हर जगह हुआ. पुलिस की जिम्मेदारी थी हिंसा को रोकना. 24 फरवरी को 2 बजे के आसपास पहली सूचना मिली. 25 फरवरी को रात 11 बजे आखिरी सूचना मिली. दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे में हिंसा को समेटने का काम किया. अजीत डोभाल के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे कहने पर अजीत डोभाल वहां गए थे. मैं जाता तो पुलिस मेरी सुरक्षा में लगती. यहां सुनें अमित शाह का पूरा भाषण.

Union Home Minister Amit Shah on Wednesday addressed Lok Sabha on Delhi violence. Amit Shah praised the Delhi police for their handling of the situation when violence broke out in northeast Delhi. Shah also expressed his condolences to the families of victims who died in the four-day relentless violence. Shah also revealed why he decided to discuss the issue of Delhi violence after Holi festival. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement