यूएन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जो भी झूठ बोला. भारत ने शनिवार को राइट रिप्लाई के तहत उसका करारा जवाब दिया. इतना नहीं कश्मीर से लेकर आतंकवाद पर इमरान खान ने जो भी झूठ बोला, भारत ने उसे बेनकाब कर दिया. इमरान खान के प्रोपेगेंडा को बेनकाब करने की जिम्मेदारी भारत ने संयुक्त राष्ट्र में अपनी सबसे नई ऑफिसर विदिशा मैत्रा को दी. उन्होंने इमरान के हर झूठ का करारा जवाब दिया. बता दें कि विदिशा मैत्रा UN में भारत की प्रथम सचिव हैं और यूएन मिशन में वो भारत की सबसे नई अधिकारी हैं. वीडियो देखें.