अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं का एक जत्था गुरुवार सुबह पहलगाम से रवाना हुआ. 24 अगस्त, यानी सावन की पूर्णिमा तक बाबा बर्फानी के दर्शन किए जा सकेंगे. कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच देशभर के श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है.